कबीरधाम। कबीरधाम पुलिस ने नशीले और प्रतिबंधित पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से भारी मात्रा में पान मसाला और तंबाकू उत्पाद जब्त किया है। यह खेप राजनिवास ब्रांड के पान मसाले की थी, जिसे दिल्ली से कटक, ओडिशा ले जाया जा रहा था।
पुलिस ने थाना कुकदूर क्षेत्र में सक्रियता दिखाते हुए ट्रक की जांच की, जिसमें 100 बोरी पान मसाला और 20 बोरी च्युइंग तंबाकू बरामद हुआ। ट्रक दिल्ली-पंजाब-आसाम रोड लाइंस का है, और इसके चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के एटा निवासी सुरजीत सिंह के रूप में हुई है। चालक इन उत्पादों से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस ने ट्रक को थाने में खड़ा कर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि नशीले और प्रतिबंधित उत्पादों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी। इस जब्ती से अवैध तंबाकू व्यापार पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677