कोरबा। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन. केसरी के निर्देशानुसार, नोडल अधिकारी डॉ. कुमार पुष्पेंश और जिला कार्यक्रम प्रबंधक पदमाकार शिंदे के मार्गदर्शन में परिवर्तन दल ने तंबाकू उत्पादों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।
डॉ. मानसी जायसवाल (जिला सलाहकार, एनटीसीपी), औषधि निरीक्षक सुनील सांडे, ऋषि साहू और सोशल वर्कर संतोष केवट ने नगर निगम और बालको कोरबा पुलिस थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह के सहयोग से बालको मार्केट, चेक पोस्ट चौक, बस स्टैंड क्षेत्र, भादरापारा, फायर कॉलोनी, प्राथमिक शाला भादरापारा और फायर कॉलोनी के 100 गज के दायरे में तंबाकू बिक्री पर चालानी कार्रवाई की।
इस अभियान में कोटपा एक्ट 2003 की धारा 6 के तहत 06 चालान और धारा 4 के तहत 10 चालान काटे गए। दुकानदारों को तंबाकू के दुष्प्रभाव और कोटपा अधिनियम 2003 की जानकारी दी गई। साथ ही जागरूकता के लिए पंपलेट वितरित किए गए और 03 दुकानों को समझाइश दी गई। सभी दुकानों में धारा 6(अ) के पोस्टर चस्पा किए गए।
यह अभियान तंबाकू के उपयोग को नियंत्रित करने और सार्वजनिक स्थानों पर इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चलाया गया। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के संयुक्त प्रयास से इस तरह की कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677