हसदेव नदी में दो अलग-अलग हादसों में बची लोगों की जान

मछली पकड़ने गए युवक की नाव पलटी, तैरकर बची जान

कोरबा जिले के ग्राम लतलोता में हसदेव नदी में मछली पकड़ने गए तीन दोस्तों के साथ हादसा हो गया। रविंद्र यादव और उनके दो दोस्त नाव में सवार होकर मछली पकड़ रहे थे, तभी भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। दो दोस्त तैरकर कुछ किलोमीटर दूर सुरक्षित निकल आए, लेकिन रविंद्र यादव के बह जाने की आशंका जताई गई।

परिजनों को नदी किनारे रविंद्र की बाइक मिली, लेकिन नाव और रविंद्र का कोई पता नहीं चला। बाद में रविंद्र भी तैरकर सुरक्षित गांव पहुंच गया और उसने ग्रामीणों को अपनी आपबीती सुनाई। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

पेड़ पर चढ़कर बची किसान की जान

एक अन्य घटना में, उरगा थाना क्षेत्र के भिलाई खुर्द (वार्ड नंबर 10) निवासी 51 वर्षीय दुर्गा सिंह गुरुवार देर शाम हसदेव नदी के किनारे अपनी फसल देखने गए थे। अचानक जलस्तर बढ़ने से वह फंस गए और जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गए, जबकि अन्य किसान मौके से भाग निकले। वार्ड पार्षद उमेंद्र पटेल ने ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस और आपातकालीन सेवा 112 को सूचना दी।

पुलिस और जिला प्रशासन की आपदा रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तेज बहाव के कारण शुरुआत में बचाव कार्य में दिक्कत आई। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दुर्गा सिंह को सुरक्षित निकाल लिया। इस सफल बचाव के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।