नाबालिग युवती की हत्या के आरोपी साहिल धीवर गिरफ्तार, एकतरफा प्रेम बना हत्या का कारण

रायपुर। खरोरा थाना क्षेत्र के बेल्दार सिवनी गांव में 27 जून 2025 को दोपहर में एक नाबालिग युवती की निर्मम हत्या के मामले में फरार आरोपी साहिल धीवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को जल्द ही रिमांड पर भेजा जाएगा। पुलिस के अनुसार, साहिल रिश्ते में मृतका का परिचित था, जिसके कारण परिवार को उस पर कोई शक नहीं हुआ। जांच में सामने आया कि हत्या का कारण एकतरफा प्रेम था।

पुलिस के अनुसार, साहिल को युवती का किसी अन्य युवक से बात करना पसंद नहीं था, जिसके चलते वह अक्सर उससे विवाद करता था। घटना के दिन साहिल अपने बलौदाबाजार स्थित घर से युवती के घर पहुंचा और उसे घुमाने के बहाने गांव के पास खेत में ले गया। वहां फिर से इस बात पर विवाद हुआ कि युवती किसी अन्य से बात क्यों करती है। विवाद इतना बढ़ गया कि साहिल ने चाकू से युवती के पेट और शरीर पर कई वार किए। इसके बाद उसने पास पड़े एक बड़े पत्थर से युवती के सिर और चेहरे पर प्रहार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद साहिल मौके से फरार हो गया था। खरोरा पुलिस और एंटी क्राइम व साइबर यूनिट की टीमें लगातार उसकी तलाश में जुटी थीं। साहिल बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे दुर्ग-नागपुर (महाराष्ट्र) सीमा के पास एक गांव में उसके दोस्त के घर से बीती रात गिरफ्तार कर लिया।

वर्तमान में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।