जशपुर जिले में रुक-रुककर हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिले के नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे कई क्षेत्रों में यातायात और आवागमन बाधित हो गया है। इस बीच, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत पत्थलगांव किलकिला से केराकछार तक बन रहे सड़क मार्ग में बहनाटांगर गांव के पास बेनसारी नाला पर निर्माणाधीन पुलिया, जिसकी लागत 2 करोड़ 22 लाख रुपये है, अभी तक पूरी नहीं हो सकी है।
पुलिया निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा बनाई गई अस्थायी डायवर्सन सड़क पहली ही बारिश में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। भारी बारिश के कारण तेज बहाव में ड्यूम पाइप सहित यह ड्राइवर्जन सड़क बह गई। परिणामस्वरूप, करीब दर्जन भर गांवों का ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। ग्रामीणों को अब 20 से 25 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर अपने गांव पहुंचना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों को नदी पार करने के लिए लकड़ियों का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ रही है। ग्रामीणों ने ठेकेदार और प्रशासन के प्रति गहरी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि यदि पुलिया और ड्राइवर्जन सड़क का निर्माण समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया गया होता, तो उन्हें इस तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता।
इस घटना ने क्षेत्र में सड़क निर्माण की गुणवत्ता और समयबद्धता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई और वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है ताकि उनकी आवाजाही सुगम हो सके।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677