इंदिरा स्टेडियम में गूंजेगा ‘हर हर महादेव’, शिव महापुराण कथा का स्थान परिवर्तित

कोरबा में श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन अब नए स्थान पर होगा। भारी बारिश के कारण पहले निर्धारित खैर भावना कनबेरी मैदान में वाहनों की आवाजाही में हो रही परेशानी को देखते हुए आयोजन स्थल को तत्काल प्रभाव से बदलकर इंदिरा स्टेडियम कर दिया गया है।

श्री महाकाल भक्त मंडल, कोरबा के सचिव राजेंद्र तारक ने बताया कि सावन के पवित्र महीने में 12 जुलाई 2025 से 18 जुलाई 2025 तक पंडित प्रदीप मिश्रा जी (सीहोर वाले) के मुखारविंद से इंदिरा स्टेडियम में दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कथा का आयोजन होगा।

उन्होंने कहा कि खैर भावना मैदान में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, लेकिन प्रकृति की मार के आगे समिति को स्थान बदलना पड़ा। सभी शिव भक्तों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण के लिए पहुंचकर इस महायज्ञ को सफल बनाएं और समिति को अपना सहयोग प्रदान करें।