नाले के तेज बहाव में बहे रेलवे कर्मचारी, एसडीआरएफ की तलाश जारी

कोरबा।कटघोरा थाना क्षेत्र के सिंघिया कोरबी गांव में गुरुवार को झमाझम बारिश के कारण एक दुखद घटना सामने आई। गेवरा-डोंगरगढ़ रेलवे लाइन के लिए पुलिया के नीचे काम कर रहे रेलवे ट्रैक कर्मचारी उदय कुमार सिंह (31 वर्ष, झारखंड, पलामू) नाले के तेज बहाव में बह गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उदय नाले के पास भीगी चावल की बोरी को फेंकने गए थे, तभी अचानक पानी का बहाव तेज होने से वह बह गए। घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया। एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया, लेकिन कई घंटों की तलाश के बाद भी उदय का पता नहीं चल सका है।

पहले भी कोरबा में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ महीने पहले एसईसीएल कुसमुंडा खदान में चार अधिकारी तेज बहाव में बह गए थे, जिनमें से तीन को बचा लिया गया, लेकिन एक का शव 16 घंटे बाद बरामद हुआ था। इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर किया है।

वन विभाग और स्थानीय लोगों ने रेलवे कर्मचारियों के लिए सुरक्षा उपकरणों और बारिश के दौरान नदियों-नालों के पास अतिरिक्त सावधानी बरतने की मांग की है। प्रशासन ने भी तेज बारिश के दौरान जोखिम भरे क्षेत्रों में काम से बचने की सलाह जारी की है। उदय कुमार सिंह की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, और प्रशासन को उम्मीद है कि उसे जल्द सुरक्षित बचाया जाएगा।