हसदेव नदी में फंसे 51 वर्षीय किसान, तेज बहाव के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन                              

कोरबा। थाना उरगा अंतर्गत भिलाई खुर्द वार्ड नंबर 10 के पास हसदेव नदी में गुरुवार देर शाम 6 बजे 51 वर्षीय किसान दुर्गा सिंह तेज बहाव में फंस गए। दुर्गा अपनी बाड़ी में फसल देखने गए थे, तभी अचानक नदी में पानी का प्रवाह तेज हो गया। जान बचाने के लिए वे लगभग 45 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ गए, जबकि अन्य किसान मौके से भागकर ग्रामीणों को सूचना देने पहुंचे।

सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद उमेंद्र पटेल अपने साथियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत 112 नंबर तथा पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने जिला प्रशासन और रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है, लेकिन नदी के तेज बहाव के कारण बचाव कार्य में कठिनाई हो रही है।

घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई है, जो चिंतित होकर रेस्क्यू ऑपरेशन का इंतजार कर रही है। प्रशासन और रेस्क्यू टीम लगातार प्रयास कर रही है, ताकि दुर्गा सिंह को सुरक्षित निकाला जा सके। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नदी के आसपास सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।