युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से गांव में सनसनी

कोरबा। जिले के करतला थाना क्षेत्र के ग्राम बोतली के पास चैनपुर के खेत में 18 वर्षीय युवक सांझी लाल राठिया का शव नायलॉन की रस्सी के फंदे पर लटका हुआ मिला।

संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव को देखकर मामला रहस्यमय प्रतीत हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही करतला थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच शुरू की।

पुलिस ने बताया कि शव ग्राम बोतली से लगभग 200 मीटर दूर खेत में पाया गया। मामला संदिग्ध होने के कारण वैज्ञानिक अधिकारी को बुलाकर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

सांझी लाल की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, और परिजन भी इस घटना को लेकर संदेह जता रहे हैं।घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और गांव में शोक के साथ-साथ सन्नाटा पसरा हुआ है।

पुलिस और वैज्ञानिक टीम की जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।