ज्योति अनंत की सूर्यघर योजना से आत्मनिर्भरता की कहानी
कोरबा। कभी गर्मी का मौसम कटघोरा निवासी श्रीमती ज्योति अनंत के लिए परेशानी का सबब था। बिजली कटौती और महंगे बिलों ने उनके परिवार का सुकून छीन लिया था।
लेकिन आज, प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ने उनकी जिंदगी बदल दी है। इस योजना के तहत उनके घर की छत पर लगे सोलर पैनल अब सूर्य की तपिश को ऊर्जा और आत्मनिर्भरता में बदल रहे हैं।
श्रीमती अनंत बताती हैं कि पहले बिजली बिल का बोझ और अनियमित कटौती उनके लिए सिरदर्द थी। लेकिन पड़ोसी से मिली जानकारी के बाद उन्होंने योजना की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया। कुछ ही समय में उनके घर पर सोलर पैनल लग गए और 78,000 रुपये की सब्सिडी भी मिली।
अब उनका घर सोलर ऊर्जा से रोशन है, और अतिरिक्त बिजली ग्रिड में भेजकर वे आर्थिक लाभ भी कमा रही हैं।वे कहती हैं, “यह योजना मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए वरदान है। गर्मी अब सजा नहीं, बल्कि राहत और मुनाफे का मौसम बन गया है।
“पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दे रही इस योजना को लेकर श्रीमती अनंत अन्य लोगों को भी इससे जुड़ने की सलाह देती हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को इस जनकल्याणकारी पहल के लिए धन्यवाद दिया।यह कहानी न केवल ज्योति अनंत की है, बल्कि उन हजारों परिवारों की भी है, जो इस योजना के जरिए आत्मनिर्भर और हरित भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677