देवांशी और रविकृष्णा ने जीता जूनियर बैडमिंटन सिलेक्शन टूर्नामेंट, सूरजपुर में करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व

कोरबा। कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित सिलेक्शन टूर्नामेंट में अंडर-19 वर्ग में देवांशी बरेठ (बालिका) और रविकृष्णा भगत (बालक) ने शानदार प्रदर्शन कर 24वीं छत्तीसगढ़ राज्य जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता के मेन ड्रा में स्थान पक्का किया। यह टूर्नामेंट रविवार को साडा कॉलोनी, निहारिका स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के बैडमिंटन कोर्ट में आयोजित हुआ।

अंडर-19 बालिका वर्ग में 9वीं कक्षा की छात्रा देवांशी बरेठ ने फाइनल में रिया पासी को 15-6 और 15-8 से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं, बालक वर्ग में 11वीं कक्षा के छात्र रविकृष्णा भगत ने 21-11 और 12-21 के स्कोर के साथ जीत हासिल की। दोनों विजेता अगले माह सूरजपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कोरबा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

टूर्नामेंट में कुल 14 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनमें 11 बालक और 3 बालिकाएं शामिल थीं। सुबह 9 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक 12 मैच खेले गए।

आयोजन को सफल बनाने में एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक शर्मा, सचिव गोपाल शर्मा, डॉ. शिरीन लाखे, डॉ. संजय अग्रवाल, सोनल फेलिक्स, सुमेर सिंह राजपूत, मनीष कुमार, योगेश सामंता और निर्णायक अमरजीत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एरिना के केयरटेकर जय किशन ने भी सहयोग प्रदान किया।

खिलाड़ियों और अभिभावकों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी।

टूर्नामेंट में बालक वर्ग से दर्शन कड़वे, अभिज्ञान देव, स्वप्निल देवांगन, एल्विन जैकब, लोकेश साहू, सात्विक सिंह, निमित चौरसिया, वेदांत कौशिक, रुद्राक्ष पांडेय, अमन स्वर्णकार और बालिका वर्ग से देवांशी बरेठ, रिया पासी, प्रियल प्रकाश ने हिस्सा लिया।