कोरबा। बांगो थाना क्षेत्र के बगबुड़ा गांव में चोरी की जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला बोल दिया। इस हिंसक हमले में तीन आरक्षक अभिषेक पांडेय, गजेंद्र बिघावार और अनिल पोर्ते घायल हो गए। हमले के बाद आरक्षक अनिल पोर्ते जंगल की ओर भाग गया और लापता हो गया, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
करीब 5 घंटे की तलाशी के बाद उसे नाले के पास बेसुध हालत में बरामद किया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरक्षक के मिलने की पुष्टि की और बताया कि हमला इतना अप्रत्याशित और हिंसक था कि पुलिसकर्मी संभल नहीं पाए।
पुलिस ने हमले के सिलसिले में चार ग्रामीणों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है। आशंका जताई जा रही है कि यह हमला पूर्व नियोजित हो सकता है।
पुलिस के मुताबिक, बगबुड़ा गांव के ग्रामीणों का यह पहला हिंसक कृत्य नहीं है। इससे पहले भी इस क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम पर हमला हो चुका है। घटना के बाद गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677