सहकारी बैंक में नौकरी का झांसा देकर युवती से 6 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में एक युवती से नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता ज्योति साहू, अहिवारा निवासी, ने बताया कि आरोपी जयकुमार वर्मा ने खुद को प्रभावशाली व्यक्ति बताते हुए सहकारी मर्यादित अपेक्स बैंक में प्रबंधक पद पर नौकरी दिलाने का वादा किया।

इसके एवज में उसने 2023 से 2024 के बीच किश्तों में 6 लाख रुपये नगद लिए।लंबे समय तक नौकरी न मिलने और पैसे वापस न होने पर ज्योति ने आरोपी से पैसे लौटाने की मांग की।

जयकुमार ने 10 और 12 मई 2025 को दो लाख रुपये के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए। शिकायत के बाद नंदिनी नगर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि नौकरी या अन्य प्रलोभनों में आकर बड़े आर्थिक लेनदेन से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें।