रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ा तालाब में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब स्थानीय लोगों ने तालाब में एक नवजात शिशु की लाश तैरते हुए देखी। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में शव किनारे आ गया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई शुरू की।
पुरानी बस्ती थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि किसी ने नवजात को जन्म के बाद तालाब में फेंक दिया होगा।
पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और स्थानीय अस्पतालों से भी जानकारी जुटा रही है ताकि नवजात के माता-पिता और इस जघन्य कृत्य के पीछे की सच्चाई का पता लगाया जा सके।
इस घटना ने पूरे इलाके में शोक और आक्रोश की लहर दौड़ा दी है। लोग इस अमानवीय कृत्य की निंदा कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हर संभव कोशिश शुरू कर दी है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677