सरपंच-सचिव की जुगलबंदी: 4 लाख की सरकारी राशि डकारी, वसूली की तैयारी

कोरबा जिले में ग्रामीण विकास के लिए जारी शासकीय राशि के दुरुपयोग का एक और मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत जिल्गा में जुनवानी नाला पर पुलिया निर्माण के लिए स्वीकृत 10 लाख रुपये में से पहली किश्त के 4 लाख रुपये सरपंच और सचिव ने बिना कार्य शुरू किए हड़प लिए।

अब इस राशि की वसूली के लिए जनपद पंचायत कोरबा के सीईओ ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को प्रकरण भेजा है।जानकारी के अनुसार, कलेक्टर जिला खनिज संस्थान न्यास कोरबा के आदेश (14/09/2018) के तहत जिल्गा ग्राम पंचायत को पुलिया निर्माण के लिए 10 लाख रुपये स्वीकृत किए गए थे।

पहली किश्त के 4 लाख रुपये जारी किए गए, लेकिन सरपंच अंगोबाई और सचिव मोतीराम निषाद ने कार्य शुरू नहीं किया। कई बार (02.03.2020, 03.04.2021, और 27.05.2021) रिमाइंडर भेजे गए, फिर भी कोई प्रगति नहीं हुई।

अब दोनों से 2-2 लाख रुपये की वसूली का प्रकरण तैयार किया गया है।

ऐसे मामलों में कई सरपंच-सचिव न्यायालय की शरण में चले जाते हैं और स्टे मिलने पर वसूली की प्रक्रिया रुक जाती है।

इससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य ठप हो रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।