कोरबा। जिले में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। शहर के मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज के पीछे कई एकड़ सरकारी जमीन पर अतिक्रमणकारियों की नजर गड़ी है। इस जमीन का एक हिस्सा एसईसीएल, दूसरा नगर निगम और कुछ नजूल विभाग के अधीन है, लेकिन कोई भी विभाग अपनी जमीन को सुरक्षित करने में नाकाम रहा है।
जमीन दलालों ने खाली पड़ी जमीन को घेरकर मनचाहे दामों पर बेचना शुरू कर दिया है।विभिन्न सामाजिक संगठनों ने समाज के नाम पर इस जमीन पर कब्जा कर सामुदायिक भवनों का निर्माण शुरू किया है। कई जगह सरकारी फंड से भवन भी बन गए हैं। बची-खुची जमीन पर एसईसीएल द्वारा लगाए गए पेड़ अब बड़े हो चुके हैं, लेकिन अतिक्रमणकारी इन पेड़ों को काटकर भी कब्जा करने से नहीं चूक रहे।
नगर निगम, नजूल विभाग और एसईसीएल प्रशासन इस बढ़ते अतिक्रमण पर अंकुश लगाने में असफल साबित हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो यह सरकारी जमीन पूरी तरह अतिक्रमणकारियों के कब्जे में चली जाएगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677