कोहडिय़ा में 1 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया मंत्री देवांगन ने

कोरबा। प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने कोहडिय़ा वार्ड में एन.टी.पी.सी. के सी.एस.आर. मद से प्रदत्त राशि से वार्ड क्र. 18 कोहडिय़ा में 01 करोड़ 82 लाख 83 हजार रूपये की लागत से तैयार डामरीकृत सडक़ों का लोकार्पण किया।

अध्यक्षता महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत के द्वारा की गई, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद नरेन्द्र देवांगन के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

इस मौके पर उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बने 16 माह हुए हैं, इस अवधि में कोरबा जिले के लिए जिला खनिज न्यास मद सहित अन्य विभिन्न मदों के अंतर्गत लगभग 400 करोड़ रूपये के विकास कार्यो की स्वीकृति दी जा चुकी है, जिनमें से अनेक कार्य पूर्ण हो चुके हैं, कुछ प्रगति पर हैं तथा कुछ कार्यो की निविदा आदि की प्रक्रिया की जा रही है।

उन्होने कहा कि मैं कोरबा क्षेत्र की देवतुल्य जनता को यह विश्वास दिलाता हूॅं कि कोरबा के समग्र विकास के लिए कभी कोई अवरोध नहीं आने दिया जाएगा तथा क्षेत्र की जनता की मांग एवं उनकी आवश्यकता के अनुरूप ही विकास कार्यो को गति व दिशा दी जाती रहेगी।

महापौर संजूदेवी राजपूत ने अपनी बात रखी और कहा कि क्षेत्र के विकास को लगातार गति मिल रही है।

इस अवसर पर पार्षद नरेन्द्र देवांगन के साथ ही पार्षद राकेश वर्मा व मुकुंद सिंह कंवर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, पूर्व पार्षद गिरजादेवी पटेल, कोसाबाड़ी मण्डल अध्यक्ष डॉ.राजेश राठौर, नरेन्द्र पाटनवार, परविंदर सिंह, आकाश श्रीवास्तव, कृष्णा द्विवेदी, आशीष द्विवेदी, जोन कमिश्नर अखिलेश शुक्ला, एन.टी.पी.सी. के सी.एस.आर. हेड शशांक कुमार जैन, सहायक अभियंता सुनील टांडे, सोमनाथ डेहरे, मिलाप बरेठ, रामकुमार राठौर, कपूरचंद पटेल, प्यारेलाल साहू, दूजराम कंवर, जोहनराम पटेल, रवि पोर्ते, बैसाखू कैवर्त, अनिल यादव, भुपेन्द्र साहू आदि के साथ काफी संख्या मेंं नागरिकगण उपस्थित थे।