अनेक स्थानों पर अवैध कब्जों पर निगम की सख्त कार्यवाही

कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा की एक्शन टीम ने शनिवार को प्रात: 7 बजे से रिमझिम बारिश के बीच सी.एस.ई.बी.चौक से टी.पी.नगर चौक तक पैदल मार्च कर दुकानों के सामने सडक़ व फुटपाथ पर किए गए अवैध कब्जों, अतिक्रमण आदि पर सघन रूप से कार्यवाही की, इस दौरान संबंधितों को नोटिस जारी हुई तथा सामग्री की जप्ती एवं अर्थदण्ड भी आरोपित किए गए।

वहीं आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने अपील करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ, सुंदर व व्यवस्थित बनाने में सबका सहयोग अपेक्षित है, अत: सडक़, फुटपाथ पर अवैध कब्जा न करें, वहां गंदगी न फैलाएं तथा अपने कोरबा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर शहर बनाने में अपनी सहभागिता दें।

प्रतिदिन निगम की एक्शन टीम शहर के मुख्य मार्गो का भ्रमण करते हुए सडक़, फुटपाथ आदि में किए गए अतिक्रमण, अवैध कब्जें, सी.एण्ड डी.वेस्ट व भवन निर्माण सामग्री की डम्पिंग, अवैध विज्ञापन फ्लैक्स व गंदगी बिखेरने आदि के विरूद्ध त्वरित एक्शन लिया जाकर व्यवस्थाओं में सुधार लाने का कार्य किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज शनिवार को रिमझिम बरसात के बीच आयुक्त की अगुवाई में निगम की एक्शन टीम ने सी.एस.ई.बी.चौक से टी.पी.नगर चौक तक पैदल मार्च किया, डोर-टू-डोर भ्रमण करते हुए सडक़ फुटपाथ पर किए गए अवैध कब्जों आदि के विरूद्ध सघन कार्यवाही की।

इस अवसर पर अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता सुरेश बरूआ, जोन कमिश्नर अखिलेश शुक्ला, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, गोयल सिंह विमल, सुनील टांडे, जनसंपर्क अधिकारी रावेन्द्र सिंह, राजस्व अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, उप अभियंता सोमनाथ डेहरे, राजस्व निरीक्षक अविनाश जायसवाल, स्वच्छता निरीक्षक सचीन्द्र थवाईत, दिलेश्वर सिंह, पी.आई.यू. धनमोहन रात्रे, पंकज गभेल, रथराम राठौर, अजय टांडे, श्रवण कुमार झा आदि के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।