गोकुलनगर में धूमधाम से निकली महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा

कोरबा। गोकुलनगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी खरमोरा में मुक्तेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया को रथ यात्रा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

मंदिर में सुबह महाप्रभु जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा का अभिषेक पूजन किया गया। इसके पश्यात भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा ने रथ में सवार होकर भक्तों को दर्शन दिए। बैंड-बाजे के साथ भक्ति भाव से भगवान के रथ को कालोनी में भ्रमण कराया गया।

रथ को खींचने व महाप्रभु के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। कालोनी के महिला, पुरुष, बच्चों सहित सभी ने आयोजन में भागीदारी निभाई।

रथ यात्रा के आनंद उत्सव में नृत्य करते हुए भक्त भाव विभोर हो रहे थे। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि अब से प्रतिवर्ष भगवान जगन्नाथ महाप्रभु जी का रथ यात्रा आनंदोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

आयोजन में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष राम सिंह अग्रवाल, संजय बुधिया सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं कॉलोनी वासी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

केबिनेट मंत्री व महापौर हुए शामिल
रथ यात्रा महोत्सव में केबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन व महापौर संजू देवी राजपूत ने महाप्रभु जगन्नाथ जी की पूजा अर्चना की और भगवान के रथ को खींचा। इस अवसर पर उनके साथ पार्षद नरेन्द्र देवांगन, लक्ष्मण श्रीवास, सुनीता चौहान, मीना लहरे, मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर, अजय विश्कर्मा, रुक्मणि नायर, रामकुमार राठौर,पार्षद मुकुंद सिंह कंवर सहित अन्य उपस्थित रहे।