चोटिया के पास वाहन ने बाइक को ठोंका, 2 मृत

ओवर स्पीड बाइक पुल से गिरी, पिता का करूणांत

कोरबा। बिलासपुर-अंबिकापुर एनएच-130 में चोटिया के पास चार पहिया वाहन के चालक की लापरवाही से बाइक सवार दो ग्रामीणों की मौत हो गई। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद फरार वाहन चालक की खोजबीन बांगो पुलिस कर रही है। पुलिस ने कहा कि घटना के अधिसूचित समय और इसके बाद इस रास्ते से पार हुई गाडिय़ों के फुटेज दिखवाए जा रहे है जबकि पाली क्षेत्र में हुए हादसे में एक पिता की मौत हो गई। वह अपने बच्चे के साथ उसके लिए स्कूल यूनीफार्म खरीदने आया था। रास्ते में ओवर स्पीड से बाइक पुल से टकरा कर नीचे गिर गई। इस घटना में बच्चा घायल हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बांगो पुलिस थाना प्रभारी दुर्गेश वर्मा ने बताया कि राजेंद्र बिजवार और सुखराज यादव नामक युवकों की मौत हादसे में हुई है। यह दोनों दुपहिया गाड़ी में  सवार होकर अपने गांव कोरबी लौट रहे थे।  चोटिया के  पास एक चार पहिया ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जबरदस्त टक्कर के कारण दोनों ग्रामीणों को काफी चोट आई और उनका प्राणान्त हो गया।

स्थानीय व्यक्ति की सूचना पर पुलिस ने संज्ञान लिया। पहचान के बाद मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पौड़ी उपरोड़ा के मर्चुरी को भेज दिए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा के अंतर्गत काम किया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

हादसे के लिए दोषी वाहन चालक की तलाश के लिए कोशिश जारी है। टोल प्लाजा और आसपास के सीसीटीवी कैमरे के उन फुटेज को प्राप्त किया जा रहा है जिस समय मौके पर घटना हुई।

जबकि पाली क्षेत्र में हुई घटना को लेकर बताया गया कि मृतक निजी कार्य के साथ-साथ अपने बच्चे के लिए स्कूल ड्रेस खरीदने आया था। हादसे की खबर फैलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

ग्रामीण इस अनहोनी से स्तब्ध और दुखी हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ओवर स्पीडिंग बताया जा रहा है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।