कोरबा-कुसमुंडा मार्ग पर तेज रफ्तार के कारण होने वाली दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला बरमपुर के पास का है, जहां मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार (सीजी 12 आरबी 8165) अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक ने वाहन को अत्यधिक तेज गति से चलाया, जिसके कारण वह मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और कार नहर में गिर गई।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने कार में सवार यात्रियों को नहर से बाहर निकालने में मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। सर्वमंगला पुलिस को सूचना दी गई, जो मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण ओवरस्पीडिंग को बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर की कमी के कारण वाहन चालक मोड़ पर भी गति कम नहीं करते, जिससे अक्सर दोपहिया और अन्य वाहन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।
सर्वमंगला मोड़, बरमपुर और कुसमुंडा में स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग अब जोर पकड़ रही है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और चालक की लापरवाही के पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677