ड्यूटी से लौट रहे पुलिस आरक्षक को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत

मुंगेली जिले के पथरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस आरक्षक राकेश डहरिया की मौत हो गई। ड्यूटी खत्म कर बाइक से मुंगेली लौट रहे आरक्षक को कपुआ-पथरगढ़ी गांव के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, राकेश डहरिया की हाल ही में पथरिया थाने में पोस्टिंग हुई थी। हादसे की सूचना मिलते ही पथरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक ने बाइक सवार आरक्षक को कुचल दिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात ट्रक की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर ट्रक चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।