कोरबा जिले में अपराध नियंत्रण और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान शहर के प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर बिना नंबर प्लेट चल रही 63 गाड़ियों को चिन्हित किया गया। इन वाहनों के खिलाफ मोटरयान अधिनियम की धारा 55/177 के तहत कार्रवाई करते हुए 18,900 रुपये का समन शुल्क वसूला गया।
चोरी और अपराध पर नकेल कसने की कोशिश
अभियान के तहत सभी वाहनों के इंजन और चेसिस नंबर की जांच कर चोरी या अन्य अपराधों से संबंधित जानकारी का सत्यापन किया गया। साथ ही, चालकों से रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा जैसे वैध दस्तावेजों की जांच की गई। पुलिस के अनुसार, बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों का उपयोग चोरी, लूट और नकबजनी जैसी आपराधिक गतिविधियों में हो सकता है, जिससे उनकी पहचान में कठिनाई होती है। यह अभियान अपराध नियंत्रण के लिए भी महत्वपूर्ण है।
ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील
ट्रैफिक पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अपने वाहनों पर स्पष्ट और वैध नंबर प्लेट लगवाएं तथा सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। यह अभियान सड़क सुरक्षा के साथ-साथ अपराध नियंत्रण में भी सहायक सिद्ध हो रहा है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677