सर्वमंगला रेलवे ब्रिज के नीचे सड़क निर्माण शुरू, गड्ढों से मिलेगी राहत

कोरबा। सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर सर्वमंगला मंदिर के पीछे रेलवे लाइन ब्रिज के नीचे बचे हुए सड़क निर्माण कार्य ने गति पकड़ ली है। गड्ढों के कारण स्थानीय लोगों को हो रही परेशानियों को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद अब इस 50 मीटर के पेंच का स्थायी निर्माण शुरू हो गया है। बरसात से पहले सड़क बनने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

गड्ढों को पाटकर बिछाई जा रही गिट्टी

वर्तमान में ब्रिज के नीचे गड्ढों को पाटने और गिट्टी बिछाने का काम चल रहा है। इसके बाद स्थायी सड़क का निर्माण किया जाएगा। सर्वमंगला चौक से कनवेरी मार्ग तक टू-लेन सड़क का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका था, लेकिन रेलवे लाइन बिछाने के दौरान यह हिस्सा अधूरा रह गया था। अब इस बचे हुए हिस्से को पूरा करने का काम तेजी से चल रहा है।

स्थानीय लोगों को मिलेगी सुविधा

स्थानीय लोगों का कहना है कि गड्ढों के कारण इस मार्ग पर आवागमन में काफी दिक्कत होती थी, खासकर बरसात के मौसम में। सड़क निर्माण के शुरू होने से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी कम होगा।

प्रशासन ने बरसात से पहले कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि लोगों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।