मसूरी से प्रशिक्षण के बाद लौटे आयुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

कोरबा। नगर निगम कमिश्नर आशुतोष पाण्डेय ने मसूरी स्थित लालबहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी से डेढ़ महिने का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद कोरबा में अपना कामकाज संभाल लिया। उन्होंने जोन कमिश्नरों की बैठक लेकर जनता की समस्या व समय सीमा प्रकरणों के निराकरण प्रकरणों की जानकारी ली व समाधान के लिए काम करने को कहा।

आयुक्त ने कहा कि आमजन की समस्याओं से जुड़े प्रकरण एक समयसीमा के पश्चात लंबित नहीं रहना चाहिए। कमिश्नर ने जनचौपाल, पीजीएन प्रकरण, पीएमओपीजी से जुड़े प्रकरणों के निराकरण, उन पर की गई कार्यवाही व लंबित प्रकरणों की स्थिति की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने बरसात के मद्देनजर किए जा रहे कार्यों पर भी चर्चा की। क्षेत्र में 71 किलोमीटर लंबे 40 बड़े नालों की सफाई पर संतोष जताया।

कहा गया कि इन पर आगे जल जमाव या अवरोध नहीं होना चाहिए। कमिश्नर ने वर्षाकाल में अतिवृष्टि और इसके बाद उत्पन्न स्थिति को लेकर भी बात की और इस हिसाब से जरूरी काम करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण अभिंयता सुरेश बरूवा, उपायुक्त द्वय बी.पी.त्रिवेदी एवं पवन वर्मा, जोन कमिश्नर भूषण उरांव, विनोद शांडिल्य, तपन तिवारी, अखिलेश शुक्ला, एन.के.नाथ, प्रकाश चन्द्रा, राकेश मसीह, लेखाधिकारी भवकात नायक, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, राजस्व अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, निगम सचिव रामेश्वर सिंह कंवर, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, गोयल सिंह विमल, विवेक रिछारिया, उद्यान अधीक्षक आनंद राठौर, लीलाम्बर यादव, अनवर अली आदि के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।