रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज, 9 जून 2025 को नवा रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ योगासन कर चिंतन शिविर 2.0 के दूसरे दिन की शुरुआत की।
इस योग सत्र में उन्होंने योग को स्वस्थ जीवनशैली का आधार बताते हुए कहा कि यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ाता है, बल्कि मानसिक शांति प्रदान करता है और प्रकृति से जोड़ता है। यह पहल प्रदेश में स्वस्थ और संतुलित जीवनशैली को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त संदेश है।
योग सत्र में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और आईआईएम रायपुर के निदेशक प्रो. रामकुमार काकानी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जोर देकर कहा कि योग को दैनिक जीवन में अपनाने से न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य में सुधार होता है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करता है। यह योगाभ्यास चिंतन शिविर के दौरान मंत्रिमंडल के बीच सामंजस्य और ऊर्जा को बढ़ाने का एक प्रेरणादायक कदम रहा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677