कोरबा। जिले के बांकीमोंगरा थाना परिसर में 7 जून 2025 की शाम एक ग्रामीण किसान के साथ मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। प्राथमिकी के आधार पर भाजपा नेत्री ज्योति महंत, अमन सिंह राजपूत, मुकेश राणा और अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
प्रार्थी बलवान सिंह कंवर (40), निवासी ग्राम बरेडीमुडा, ने पुलिस को बताया कि 7 जून को वह अपने भाई चंद्रशेखर कंवर और मामा रंजीत कंवर के साथ हरदीबाजार बैल खरीदने गया था। बैल खरीदने के बाद वह मोटरसाइकिल से बांकीमोंगरा रावणभाटा के पास पहुंचा, जहां ज्योति महंत, अमन सिंह राजपूत, मुकेश राणा और उनके साथियों ने उसे गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। आरोपियों ने अपमानजनक टिप्पणियां कीं और धमकी दी कि “तेरे जैसे दस लोगों को गंगा नहला चुकी हूँ, तुझे नंगा करके चौराहे पर मारूंगी।”
इसके बाद आरोपियों ने बलवान को बंधक बनाकर बांकीमोंगरा थाना परिसर ले गए, जहां थाना परिसर में ही उसे लात-घूंसों से पीटा गया। आरोपियों ने दावा किया कि “पुलिस और सरकार उनकी जेब में है” और झूठे छेड़छाड़ के केस में फंसाने की धमकी दी। उन्होंने 20,000 रुपये की मांग की, लेकिन गरीब किसान होने के कारण बलवान ने अपने रिश्तेदार चंद्रशेखर से 4,500 रुपये मंगवाकर आरोपियों को दिए, जिसके बाद उसे छोड़ा गया।
पुलिस ने 8 जून को बलवान की शिकायत पर ज्योति महंत, अमन सिंह राजपूत, मुकेश राणा और अन्य के खिलाफ BNS की धारा 296, 115(2), 140(3), 308(2), और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने जांच तेज कर दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677