कोरबा। लव मैरिज के बाद भी एक महिला का दूसरे युवक से नया अफेयर शुरू हो गया। उसने पति और दो बच्चों को छोडऩे के साथ ब्वॉयफ्रेंड्स को अपना लिया। पीडि़त पति ने अपनी पत्नी की करतूत की शिकायत मानिकपुर पुलिस चौकी में की है। मीडिया से बातचीत में उसने कई खुलासे किए।
कोरबा के कृष्णा नगर क्षेत्र में रहकर ड्राइविंग से जुड़ा हुआ मालखरोदा का संजय जांगड़े ने राफाना बेगम की हरकतों की शिकायत को लेकर मानिकपुर चौकी पहुंचा। 2017 में संजय ने रफ़ाना से लव मैरिज की। संजय ने बताया कि मैरिज के बाद काफी समय तक ठीक रहा।
बाद में मोबाइल के चक्कर मे पत्नी का संपर्क सूरज महतो से हो गया। फिर स्थिति बिगड़ती गई। उसने मेरी व 2 बच्चों की परवाह नहीं की। संजय ने बताया कि पत्नी ने कई चीजें सामने आने पर मरने-मारने की धमकी दी।
संजय ने कहा कि कोई भी युवक अफेयर और लव मैरिज के चक्कर में बिल्कुल ना पड़े। उनका जीवन बर्बाद हो जाएगा।
ट्रक ड्राइवर संजय ने पिछले घतनाक्रम को लेकर भी पुलिस को अवगत कराया है। उसका कहना है कि अगर उसके जीवन पर किसी प्रकार का संकट आता है तो पत्नी ही इसके लिए जिम्मेदार होगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677