मिस ब्रांडिंग पर बिग बाजार पर 3 लाख की पेनाल्टी

कोरबा। खाद्य सुरक्षा से संबंधित मामलों में प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है। एडीएम कटघोरा ने मोहन बिग बाजार जमनीपाली पर मिस ब्रांडिंग को लेकर 3 लाख की पेनाल्टी लगाई जबकि देवांगन होटल टीपी नगर, फैक्ट्री रेड्स सुभाष चौक पर एडीएम मनोज बंजारे ने सब स्टैण्डर्ड को लेकर 10-10 हजार की पेनाल्टी की है।

खबर के अनुसार गायत्री जनरल स्टोर्स मुड़ापार के बिना लाइसेंस के संचालित होने का मामला भी एडीएम न्यायालय में पेश किया गया। इसके अलावा एमपी नगर में गोल्डन बेकर के मिस ब्रांडिंग का प्रकरण भी यहां पर आया।

जबकि कोरबा में फूड सेफ्टी विभाग की टीम में विभिन्न क्षेत्रों में औचक्र निरीक्षण करते हुए खाद्य पदार्थ के सैंपल लिए।

खबर के मुताबिक प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के पास इस तरह की सूचना मिली थी कि कई होटल, रेस्टोरेंट और किराना दुकान में अमानक सामान की बिक्री हो रही है।

जिस पर डीडीएम रोड कावेरी स्काई रेस्टोरेंट, कुल्फी हाउस से आइसक्रीम, कान्हा होटल लेमरू से स्प्राइट, मनोज जनरल स्टोर से फऱसान फ्लोर और सोयाबीन तेल और कटघोरा स्थित एलआर किराना से सरसों तेल व सोयाबीन तेल का नमूना जांच हेतु लिया गया।

इन सामानों को दुकानदार की उपस्थिति में सील किया गया। बताया गया कि इस जांच के लिए स्टेट लैबोरेट्री भेजा जाएगा।