कोरबा जिले में शासन के निर्देशानुसार स्कूलों में शिक्षकों के युक्तियुकरण और समायोजन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक शालाओं के अतिशेष शिक्षकों (प्रधान पाठक/सहायक शिक्षक) की काउंसलिंग 31 मई को सुबह 9 बजे से राजीव गांधी ऑडिटोरियम, ट्रांसपोर्ट नगर में होगी।
इसके बाद 1 जून को सुबह 9 बजे से माध्यमिक शालाओं के अतिशेष शिक्षकों (प्रधान पाठक/शिक्षक) की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।
हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के अतिशेष शिक्षकों (प्राचार्य/व्याख्याता) की काउंसलिंग 2 जून को दोपहर 3 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होगी। अतिशेष शिक्षकों और रिक्त पदों की सूची एनआईसी कोरबा की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर भी उपलब्ध होगी।
अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9669747518 पर संपर्क किया जा सकता है।
यह कदम जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुचारु और प्रभावी बनाने के लिए उठाया गया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677