कोरबी-चोटिया।कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज अंतर्गत ग्राम बनिया में गुरुवार शाम 7:30 बजे एक दुखद घटना में जंगली हाथी ने तीजराम, निवासी ग्राम मुरली, को कुचलकर मार डाला। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे। स्थानीय चौकी प्रभारी सुरेश जोगी ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और वैधानिक कार्रवाई शुरू की।
ग्राम के संतोष महंत ने बताया कि एक दंतैल हाथी अभी भी घटनास्थल के आसपास मंडरा रहा है, जिसके कारण गांव में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और जंगल की ओर जाने से बचने की सलाह दी है। कोरबा जिले में मानव-वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती घटनाओं के बीच यह हादसा चिंता का विषय बना हुआ है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677