कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, मेडिकल कॉलेज में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार

कोरबा। देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कोरबा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। देशभर में वर्तमान में 1300 से अधिक सक्रिय कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें केरल और महाराष्ट्र में सर्वाधिक मामले सामने आए हैं।

छत्तीसगढ़ में तीन मामलों की पुष्टि के बाद कोरबा जिला प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं।

एहतियात के तौर पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है,जिसमेंआईसीयू बेड, ऑक्सीजन सप्लाई, वेंटिलेटर, और आवश्यक दवाओं की व्यवस्था की गई है।

डॉक्टरों और स्टाफ की ड्यूटी भी निर्धारित कर दी गई है। मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रविकांत जाटवर ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

कोरबा में मेडिकल कॉलेज स्थापित होने के बाद जिला अस्पताल में वायरोलॉजी लैब की सुविधा शुरू हो चुकी है, जो कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान भी टेस्टिंग के लिए उपयोगी थी। वर्तमान में यह लैब आरटी-पीसीआर टेस्ट के माध्यम से नए वेरिएंट की पुष्टि के लिए पूरी तरह तैयार है।

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से कोविड-19 नियमों का पालन करने और सतर्क रहने की अपील की है। अधिकारियों ने सलाह दी है कि किसी भी लक्षण के दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या डॉक्टर से संपर्क करें।