शराब के नशे में समाधान शिविर पहुंचा पंचायत सचिव, सांसद के निर्देश पर तुरंत सस्पेंड

धमतरी। सुशासन तिहार के तहत ग्राम गट्टासिल्ली में आयोजित समाधान शिविर में आमदी पंचायत के सचिव के शराब के नशे में पहुंचने का मामला सामने आया। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने सचिव को निलंबित कर दिया।

शिविर में उपस्थित महिला सरपंच ने शिकायत की कि सचिव नियमित रूप से शराब पीकर पंचायत कार्यालय आता है, जिससे पंचायत के विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। इस गंभीर लापरवाही पर कांकेर लोकसभा सांसद भोजराज नाग ने तत्काल निलंबन के निर्देश दिए।

पहले सचिव को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर सीईओ ने निलंबन की कार्रवाई की।

कार्यक्रम में सांसद भोजराज नाग, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा, जिला पंचायत सदस्य अजय फत्ते लाल ध्रुव, जनपद पंचायत नगरी अध्यक्ष महेश गोटा, उपाध्यक्ष हृदय साहू, एसडीएम, तहसीलदार और जनपद पंचायत नगरी के सीईओ मौजूद थे। यह कार्रवाई सुशासन के प्रति प्रशासन की सख्ती को दर्शाती है।