कोरबा में पुलिस थानों के प्रभार में फेरबदल, एसपी ने जारी किए नए आदेश


कोरबा। पुलिस विभाग में कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धार्थ तिवारी ने थाना प्रभारियों के प्रभार में आंशिक बदलाव किया है। इस संबंध में नए आदेश जारी किए गए हैं।

जारी आदेश के अनुसार, निरीक्षक युवराज तिवारी को कुसमुंडा थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि पाली थाने का प्रभार अब उप निरीक्षक जितेंद्र यादव को दिया गया है। यह बदलाव विभागीय कार्यकुशलता को बढ़ाने और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है।