अवैध शराब विक्रेता से रिश्वत लेना पुलिस को पड़ा महंगा, एसपी ने चौकी प्रभारी सहित तीन को किया निलंबित

सक्ती। जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकिता शर्मा की सख्त कार्रवाई से सक्ती पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। अवैध शराब बिक्री के मामले में एक महिला से रिश्वत लेकर उसे छोड़ने के आरोप में अड़भार पुलिस चौकी प्रभारी हीराराम सांवरा, प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र कंवर और आरक्षक दीपक साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, 20 मई 2025 को अड़भार पुलिस चौकी की टीम ने एक महिला को अवैध शराब बिक्री के प्रकरण में पकड़ा था। हालांकि, वैधानिक कार्रवाई करने के बजाय पुलिस कर्मियों ने महिला से पैसे वसूलकर उसे छोड़ दिया।

इस मामले की शिकायत जब एसपी अंकिता शर्मा तक पहुंची, तो उन्होंने तत्काल जांच के आदेश दिए। जांच में रिश्वतखोरी की पुष्टि होने पर एसपी ने कड़ा कदम उठाते हुए चौकी प्रभारी सहित दो अन्य पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को दर्शाती है।