माओवादी सरगना बसव राजू के खात्मे का जश्न, डीआरजी जवानों ने बारिश में नाचकर मनाई जीत

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने गुरुवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए खूंखार माओवादी सरगना बसव राजू और उसके साथियों को मार गिराया।

अभियान से वापस लौटे डीआरजी जवानों ने देर रात शहर में लौटकर अपनी इस सफलता का जश्न धूमधाम से मनाया। तेज बारिश के बीच जवानों ने सड़कों पर नाच-गाकर और भारत माता के जयकारे लगाकर जीत का उत्सव मनाया।

कभी बस्तर में माओवादी बड़े हमलों के बाद शवों पर नाचकर उत्सव मनाते थे, जैसा कि झीरम घाटी में कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा की हत्या के बाद देखा गया था। लेकिन अब बस्तर की तस्वीर बदल चुकी है। सुरक्षाबल लगातार माओवादियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर रहे हैं।

गुरुवार रात नारायणपुर में डीआरजी जवानों ने गुलाल लगाकर और नाच-गाकर इस जीत को सेलिब्रेट किया। बारिश भी उनके जोश को कम नहीं कर सकी। जवानों ने सारी रात उत्साह के साथ जश्न मनाया, जो क्षेत्र में बदलते हालात का प्रतीक है।