55 लाख से कायाकल्प हुआ कटहल गार्डन का
कोरबा। नगर पालिक निगम द्वारा कोसाबाड़ी जोनांतर्गत वार्ड क्र. 25 के अंतर्गत स्थित कटहल गार्डन का मेन रोड तक 55 लाख रूपये की लागत से सौंदर्यीकरण व विकास का कार्य कराया गया है। एक कार्यक्रम में इसका लोकार्पण किया गया। यहां उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने 1.20 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया।
इस मौके पर महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, सभापति नूतन सिंह ठाकुर के साथ निगम के पार्षदगणों व जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इसी प्रकार निगम द्वारा 21 लाख रूपये की लागत से वार्ड क्र. 25 स्थित कटहल गार्डन एम.पी.नगर कोरबा का मेन रोड तक एण्ड-टू-एण्ड पेविंग कार्य कराया जाना हैं, वहीं वार्ड क्र. 31 कोसाबाड़ी जोन अंतर्गत निर्मला स्कूल के पास 19 लाख 65 हजार रूपये की लागत से वेडिंग जोन का निर्माण किए जाने के साथ ही वार्ड क्र. 32 पोड़ीबहार में चन्द्रा समाज के भवन के पास नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन के ऊपर 25 लाख रूपये की लागत से हाल का निर्माण कराया जाना हैं।
उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए अब तक 400 करोड़ के काम किए गए हैं। डीएमएफ से पर्याप्त फंड मिल रहा है।
इस मौके पर प्रभारी आयुक्त विनय मिश्रा, वरिष्ठ पार्षद अशोक चाबलानी, नरेंद्र देवांगन, अनुज जायसवाल, धनकुमारी गर्ग, अजय गोंड, ममता यादव, पंकज देवांगन, वर्षा वैष्णव, राकेश वर्मा, लक्ष्मण श्रीवास, चंद्रकली जायसवाल, सुशील गर्ग, दिनेश वैष्णव, मंडल अध्यक्ष राजेश राठौर, नरेंद्र पाटनवार, ज्योति वर्मा, मीना शर्मा, महेश गुप्ता, आकाश श्रीवास्तव, कार्यपालन अभियंता भूषण उरांव, एनके नाथ, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा , विनोद गोंड सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677