कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण व्यवस्था हेतु लगभग 01 करोड़ रूपये की लागत से 15वे वित्त आयोग मद के अंतर्गत 28 नग ई-रिक्शों का क्रय किया गया है।
ये स्वच्छता दीदीयों को समर्पित किए गए। निगम के केन्द्रीय भंडार गृह में आयोजित कार्यक्रम में इनका वितरण किया गया।
उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि स्वच्छता के लिए नगर निगम काम कर रहा है और ई-रिक्शों की बड़ी संख्या संसाधनों में शामिल हो गई है। आगे इस व्यवस्था को और भी अच्छा किया जाएगा।
कार्यक्रम में महापौर संजूदेवी राजपूत ने अपनी बात रखी।
सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने स्वच्छता अभियान की प्रशंसा की।
इस अवसर पर प्रभारी आयुक्त विनय मिश्रा, वरिष्ठ पार्षद अशोक चावलानी व नरेन्द्र देवांगन, एम.आई.सी.सदस्य हितानंद अग्रवाल, अजयसिंह गोंड़, धनकुमारी गर्ग, ममता यादव, पार्षद लक्ष्मण श्रीवास, मुकुंद सिंह कंवर, सुनीता चौहान, योगेश मिश्रा, नरेन्द्र पाटनवार, आरिफ खान, टीकम राठौर, विनय, कमलेश, आकाश श्रीवास्तव, कार्यपालन अभियंता भूषण उरांव, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सुनील वर्मा, राहुल मिश्रा आदि के साथ स्वच्छता सुपरवाईजर व स्वच्छता दीदियॉं उपस्थित थी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677