सैनिकों के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा

कोरबा। सिटीजन फॉर नेशनल सिक्युरिटी नामक संगठन ने रविवार को कोरबा में तिरंगा यात्रा निकाली।ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर यह कार्यक्रम हुआ।

इसके माध्यम से भारत माँ के मान सम्मान-स्वाभिमान की रक्षा का संकल्प दोहराया गया। कोरबा स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर परिसर से सुभाष चौक तक संपन्न तिरंगा यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए।

इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष और बिल्हा के विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि कोरबा में उमड़ा यह जनसैलाब भारतीय सेना की वीरता, देश की एकता, अखंडता और देशवासियों के अटूट विश्वास व देशभक्ति का प्रतीक है।

जिला संगठन प्रभारी गोपाल साहू, भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी, कटघोरा के विधायक प्रेमचंद पटेल, पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह समेत अधिक संख्या में सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।