मंगलसूत्र लूटने वाला सूरज यादव और सोनार मुकेश सोनी गिरफ्तार, लूटा गया सामान बरामद

कोरबा। हरदीबाजार थाना क्षेत्र में 5 और 6 अगस्त को तीन महिलाओं से मंगलसूत्र लूट की घटनाओं में कोरबा पुलिस ने मुख्य आरोपी सूरज यादव (33 वर्ष, राताखार गढ्ढापारा, कोतवाली) और लूटे गए गहने खरीदने वाले सोनार मुकेश सोनी उर्फ मोनू (37 वर्ष, रानी रोड, कोतवाली) को गिरफ्तार किया है।

पहली घटना 5 अगस्त को रेल डबरी उतरदा में हुई, जहां कुंजमति पटेल के गले से मंगलसूत्र छीना गया। दूसरी और तीसरी घटना 6 अगस्त को क्रमशः बोईदा में जयकुंवर मरार और उतरदा यात्री प्रतिक्षालय में सतरूपा मरावी के साथ हुई।

इन मामलों में थाना हरदीबाजार में अपराध क्रमांक 133/2025, 134/2025, और 135/2025 के तहत धारा 309(4), 317(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किए गए।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर, और नगर पुलिस अधीक्षक विमल कुमार पाठक के निर्देशन में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सूरज यादव को 8 अगस्त को उसके निवास के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने साथी के साथ अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से लूट में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (सीजी 12 बीएच 0793), 10,000 रुपये की नकदी, 13 सोने के लॉकेट, और 4 सोने के मटर दाने बरामद किए। मुकेश सोनी को लूट का सामान बेईमानी से खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

दोनों आरोपियों को 9 अगस्त को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने क्षेत्र में अपराधियों और चोरी का सामान खरीदने वालों के खिलाफ सख्त संदेश दिया है।