कोरबा। सेंट विन्सेंट पलोटी स्कूल, रवि शंकर शुक्ल नगर, कोरबा से कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के सीबीएसई परीक्षा में सम्मिलित 175 छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष भी उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाकर विद्यालय को गौरवांन्वित किया।
कक्षा 10 वीं में कुल विद्यार्थियों की संख्या 103 थी जिनका परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा जिसमें मुहम्मद हम्जा रसीद ने 90.20 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम, प्रियाम मधुकर ने 90 प्रतिशत लाकर द्वितीय स्थान,दीपांशु नायक ने 87.20 प्रतिशत लाकर तृतीय स्थान हासिल की।
कक्षा 12वीं में वाणिज्य संकाय में निखिल रंजन यादव ने 94.60 प्रतिशत लाकर प्रथम स्थान, गीतांजलि राठौर ने 92.80 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं श्रेया अग्रवाल ने 92.40 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया।
गणित संकाय से पुष्कराश द्विवेदी ने 79.40 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान, देवेश कुमार दुबे और खुशी यादव ने 75.20 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं मो. अनस कुरैशी ने 74.20 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विज्ञान संकाय से श्रृष्टि स्वामी ने 86.80 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान, प्रांजल बघेल ने 83.80 प्रतिशत लाकर द्वितीय स्थान एवं सुदीप्ता राय चौधरी ने 78.20 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल की।
सेंट विसेंट पलोटी विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम से गौरवांन्वित हैं एवं सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677