जैन पब्लिक स्कूल ने बोर्ड परीक्षा में रचा कीर्तिमान

कोरबा। जैन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय ने इस वर्ष 100 प्रतिशत परिणाम हासिल किया, जिससे समस्त विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। यह उपलब्धि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का प्रतीक है।

10वीं परीक्षा में नामामी चटर्जी ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि स्नेहा उपाध्याय 92.8 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहीं। तीसरे स्थान पर ऋद्धि अग्रवाल रहीं जिन्होंने 86.8 प्रतिशत अंक अर्जित किए। वहीं 12 वीं बोर्ड परीक्षा में आरती चौहान ने 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, यथार्थ वर्मा 93.6 प्रतिशत के साथ दूसरे और इशान्वी गुप्ता 89.6 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती स्मिता वी. नायर ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता पूरे विद्यालय परिवार की सामूहिक मेहनत का परिणाम है। 

उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।