कोरबा। स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने साफ तौर पर ऐलान कर दिया है कि विभाग का कोई भी कार्य ऑनलाइन नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस बारे में कई कठिनाईयां बताई और सीएमएचओ डॉ. एसएन केशरी को ज्ञापन सौंपा।
स्वास्थ्य संयोजकों ने ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी संवर्ग क्लिनिक नर्सिंग के कर्मचारियों पर मूल कार्य के अलावा अन्य कार्य ऑनलाइन डाटा एंट्री और रिपोर्टिंग जैसे कार्य थोपे जाने पर आपत्ति जताई। संघ ने कहा कि इसमें बदलाव किया जाए क्योंकि वे तो ऑनलाइन कार्य करेंगे नहीं।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला अध्यक्ष पन्नालाल पटेल, जिला महिला प्रकोष्ठ श्रीमती सरस्वती रजक, ब्लॉक अध्यक्ष लव देवांगन करतला, जिला उपकोषाध्यक्ष दीपक कुमार, ब्लॉक उपाध्यक्ष कटघोरा बसंत मार्टिन, जिला उपाध्यक्ष निरंजन प्रसाद साहू, विमल कुमार ब्लॉक कटघोरा अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा एवं पांचो ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677