68 लाख के कार्यों का भूमिपूजन किया मंत्री देवांगन ने

कोरबा। उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने शनिवार को नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 11 संजयनगर में 68 लाख 30 हजार के कार्यों का भूमिपूजन किया। ये कार्य वार्ड क्रमांक 1, 5, 7, 9, 11 एवं 13 में होंगे। महापौर संजूदेवी राजपूत भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थीं।

मंत्री देवांगन ने कार्यक्रम में कहा कि जल्द ही 9 वार्डों में 86 लाख के कार्य शुरू किए जाएंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कोरबा नगर निगम क्षेत्र में 23 करोड़ रूपये के विकास कार्यो की घोषणा की थी, जिनमें से लगभग 4 करोड़ रूपये के विकास कार्य कोरबा जोन के वार्डो के लिए थे।  कोरबा का तेजी से विकास हो रहा है तथा आश्वस्त करता हूॅं कि कोरबा के विकास में किसी प्रकार का अवरोध नहीं होगा।

कार्यक्रम में पार्षद नरेन्द्र देवांगन, युगल कैवर्त, रूबी देवी सागर, सुषमा साहू, सुलोचना यादव, उपेन्द्र पटेल, राधा महंत, प्रभा टीकम राठौर, ईश्वर पटेल, धनश्री साहू, मुकुंद सिंह कंवर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, कोरबा मण्डल अध्यक्ष योगेश मिश्रा, नरेन्द्र पाटनवार, राकेश नागरमल अग्रवाल, आकाश श्रीवास्तव, सुफल दास महंत, टीकम राठौर, के.डी.वैष्णव, नीमेश्वरी पटेल, धनबाई यादव, रामशंकर साहू, अनिल यादव, प्रकाश राठौर, निगम के जोन कमिश्नर विनोद कुमार शांडिल्य, सहायक अभियंता पीयूष राजपूत, उप अभियंता अश्वनी दास आदि उपस्थित थे।