कुदमुरा शिविर में आए 3656 आवेदन, सभी निराकृत

कोरबा। कोरबा ब्लाक के कुदमुरा में सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित हुए शिविर ने रिकार्ड बनाया। खास बात यह रही कि यहां 3656 आवेदन आए और ये सभी निराकृत कर दिए गए। सीईओ कौशांबी गभेल ने शिविर में इस बारे में जानकारी दी।

विद्युत विभाग अधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की विद्युत समस्या होने पर ट्रोल फ्री नम्बर 1912 में कॉल कर अपनी समस्या का निराकरण करा सकते हैं। कुदमुरा में विद्युत सब स्टेशन की मांग की गई थी, जिसे योजना में सम्मिलित कर लिया गया है। जो कि टेन्डर की प्रक्रिया में है।

जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेणुका राठिया ने सरकार के प्रयास पर बात रखी। अध्यक्ष जनपद पंचायत कोरबा श्रीमती बिजमोती राठिया ने संतोष जताया कि समाधान शिविर कारगर साबित हो रहे हैं।


शिविर में ग्राम पंचायत तौलीपाली को स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी मुक्त ग्राम पंचायत का प्रमाण पत्र जारी किया गया।

साथ ही मनरेगा कार्ड 04, राशनकार्ड 13, पेंशन 90, आवास स्वीकृति 05, मृत्यु प्रमाण पत्र 01, आदिम जाति सहकारी मर्यादित समिति कुदमुरा के द्वारा केसीसी हेतु चेक, तहसीह भैसमा द्वारा ऋण पुस्तिका, वन अधिकार पत्रक एवं कृषि विभाग द्वारा पावर बिडर मशीन, हितग्राहियों को उक्त योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

शिविर में बृजमोहन राठिया मण्डल अध्यक्ष, जनपद सदस्य जयानन्द राठिया, श्रीमती गंगोत्री कंवर क्षेत्र, श्रीमती फलमती राठिया, कुदमुरा कलस्टर में सम्मिलित 08 ग्राम पंचायत, बरपाली, चचिया, जिलगा, कटकोना, कुदमुरा, मदनपुर, पसरखेत, तौलीपाली के समस्त सरपंच, उपसरंपच एवं पंच, शिविर नोडल अधिकारी सरोज महिलांगे, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोरबा व ग्रामीणजन उपस्थित थे।