तेज तूफान से बीच सडक़ पर गिरा विशाल पेड़, बची जिंदगी

कोरबा-कोरबी,चोटिया। एनएच-130 में चोटिया में शनिवार को शाम लगभग 5 बजे आए अंधड़ के कहर ने काफी नुकसान किया। यहां एनएच के बीचों-बीच एक विशाल पेड़ आ गिरा। जिससे आवागमन बाधित हुआ। देवयोग से लोग बाल-बाल बच गए।

खबर के अनुसार चोटिया चौक में महेंदर सिंह के घर के सामने खड़ी एक ट्रैक्टर और बिजली के केबल तार को अपने चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आसपास अफरा-तफरी मच गई, और लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों में दुबक गये।

इस भयानक तूफान एवं बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया, कई ग्रामीणों के घर के छप्पर उड़ गए और चिरमिरी मार्ग में निवासरत नज़ीर खान के मकान में पानी भर गया जिससे घर में रखे हजारों रुपए के सीमेंट बर्बाद हो गए।

इस तूफान से बिजली के खंभे एवं केबल कई जगह धराशाई हो गये।