धनीराम पब्लिक स्कूल की सानिया रही टॉप

कोरबा। ग्राम बरपाली स्थित धनीराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल ने इस वर्ष भी उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करते हुए 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम दर्ज किया। विद्यालय में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक शिक्षा प्रदान की जाती है। सत्र 2024-25 में कक्षा 10वीं के 10 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें सभी ने सफलता प्राप्त की।

सानिया टंडन ने 93.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रमोद कुमार महंत ने 85.2 प्रतिशत एवं माही अग्रवाल ने 84.4 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम भी प्रशंसनीय रहे, जिसमें 90 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए।

विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. विवेक रंजन महतो ने विद्यार्थियों की सफलता को सराहते हुए कहा कि यह मेहनत और समर्पण का नतीजा है। उन्होंने बच्चों को आगे भी ऐसे ही सफलता अर्जित करने की शुभकामनाएं दीं।

प्रधानाचार्य मनोहरन टी और शैक्षणिक प्रमुख आरके मिश्रा ने भी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।