कोरबा। नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया और विशेष जगह बनाई।
कक्षा 12वीं से छात्रा कु. मोही सुल्तानिया ने 95.8 प्रतिशत अंक से प्रथम स्थान, छात्र प्रियांश कुमार ने 94.8 प्रतिशत अंक से द्वितीय स्थान एवं छात्र आर्यन महोबिया ने 89.8 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10वीं से छात्रा कु. हिमांशी कंवर ने 81.6 प्रतिशत अंक से प्रथम स्थान, छात्र राहुल निर्मलकर ने 81.2 प्रतिशत अंक से द्वितीय स्थान एवं छात्रा रागिनी कंवर ने 80.8 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्राचार्य राकेश साहू ने बताया कि इस सत्र में 12वीं के छात्रों ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है वहीं कक्षा 10वी का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
विद्यालय के चेयरमेन पीएमजेएफ लायन डॉ.राजकुमार अग्रवाल ने सभी छात्रों को शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य सभी बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में उन्नत शिक्षा प्रदान करना है ताकि एक बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सभी बच्चे समाज को एक नयी धारा से जोड़ते हुये राष्ट्र विकास में अपना योगदान दे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677