बाड़ी में जुआ खेलते 12 पकड़ाए,डेढ़ लाख नगद, 10 बाइक व मोबाइल जप्त

कोरबा। ग्राम गोढ़ी में एक बाड़ी में चल रहे जुआ अड्डा का खुलासा पुलिस ने किया। पिछली रात संयुक्त कार्यवाही में 12 लोग पकड़े गए। मौके से डेढ़ लाख नगद, 10 बाइक, मोबाइल और अन्य सामान मिले है। जुआरियों पर जुआ एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।


पुलिस को सूचना मिली थी कि गोढ़ी में मन्नू उर्फ अमित के द्वारा जुआ अड्डा चलाया जा रहा है। पिछली रात को उसने आसपास के गांवों से जुआडिय़ों को बुलाकर बकरा-भात का आयोजन किया था। इसके साथ जुआ फड़ चल रही थी।

जुआरियों को पकडऩे संयुक्त टीम बनाई गई। निरीक्षक प्रमोद डनसेना सिविल लाईन कोरबा, उरगा प्रभारी उनि राजेश तिवारी व सायबर सेल अजय सोनवानी के नेतृत्व में टीम ने रकततराई ग्राम गोढ़ी में मन्नू उर्फ अमित के बाड़ी में घेराबंदी कर जुआडिय़ों को दबोचा गया। जुआडिय़ों से कुल नगदी रकम 1,57,000 रु., एक दरी, सिरका कंपनी का एलईडी लाईट एवं बिजली वायर, 10 दो पहिया वाहन, एक कार को जब्त किया गया।

मौके से गौतम सिंह कंवर, बसंत भण्डारी, देवेन्द्र कुमार, राजकुमार बरेठ, दिनेश कुमार टण्डन, हरविन्द सिंह, मनेस कुमार, अमीत कुमार, रामकुमार केवट, मधुसुदन प्रसाद जायसवाल, संजय कवंर, ईनवर सिंह पकड़े गए।

आरोपियों के खिलाफ धारा 3 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस कार्यवाही में सउनि दुर्गेश राठौर, आरक्षक जितेंद्र सोनी, योगेश राजपूत, संदीप भगत, शेख शहबान, प्रमेंद्र चंद्रा, धर्मेंद्र यादव, सायबर सेल से आर. आलोक टोप्पो, सुशील यादव, डेमन ओग्रे, विरकेश्वर की सराहनीय भूमिका रही।