गाडिय़ों में नहीं दिखना चाहिए ब्लैक फिल्म और प्रेशर हार्न

गड्ढों ने फिर डराया, सभी रास्तों पर सुधार हो बारिश से पहले

कोरबा। जिले में नेशनल हाईवे सहित राष्ट्रीयकृत मार्गों पर गड्ढों की वजह से बार-बार हादसे हो रहे हैं। कांक्रीट पैनल में दरार और एक्सपान्शन पाइंट में पानी रिसाव के कारण इस प्रकार की दिक्कतें आ रही है। इसके चलते हर कोई चिंतित है। इसलिए अब जोर दिया जा रहा है कि बारिश से ठीक पहले ऐसी सभी खतरों को दूर किया जाए। गाडिय़ों में ब्लैक फिल्म और प्रेशर हार्न भी नजर नहीं आने चाहिए और ऐसे मामलों में कठोर कार्यवाही की जाए।


जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में इस प्रकार के निर्देश देने के साथ निर्णय लिए गए। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में यह बैठक हुई। अपर कलेक्टर मनोज कुमार बंजारे ने जिले में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु सभी विभागों को सौंपे गए दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रशासन ने जिले में सडक़ सुरक्षा से संबंधित किए गए प्रयास, सडक़ दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण, दुर्घटना नियंत्रण के उपाय व सडक़ सुरक्षा जागरूकता के संबंध में जानकारी ली। सडक़ दुर्घटना रोकने, ओवर स्पीडिंग को नियंत्रित करने तथा आवश्यक सुरक्षा साधनों का उपयोग करने पर जोर दिया गया।

अधिकारियों से कहा गया कि चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर कमेटी बनाकर कमेटी की रिपोर्ट पर आवश्यक सुधार कराए जाए ताकि दुर्घटना न हो। ऐसे कार्यों में सार्वजनिक उपक्रम के अधिकारियों को सहयोग करने के लिए कहा गया। यह भी कहा गया कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त करने में तेजी लाए। इसके साथ ऐसे सभी उपाय अपनाए जाए जिनसे दुर्घटनाओं में कमी आए।

इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक नीतेश ठाकुर, सहायक पुलिस अधीक्षक एवं यातायात प्रभारी रविन्द्र मीणा, नगर निगम आयुक्त विनय मिश्रा, परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा, सार्वजनिक उपक्रम एसईसीएल, बालको,पीडब्ल्यूडी, नेशनल हाईवे, एनएचएआई, एनएचपीडब्ल्यूडी, परिवहन, यातायात सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।